Tilak Varma: उन 2 चौकों ने जीत आसान कर दी, इस बल्लेबाज के शॉट देख अपनी 72 रन की पारी भूले तिलक वर्मा

Tilak Varma: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दूसरे टी 20 में मिली जीत में हीरो तिलक वर्मा रहे लेकिन प्रेजेंटेशन के दौरान वे अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ करते नजर आए.

Tilak Varma: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दूसरे टी 20 में मिली जीत में हीरो तिलक वर्मा रहे लेकिन प्रेजेंटेशन के दौरान वे अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ करते नजर आए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Tilak Varma

Tilak Varma (Image Source-X)

Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. मैच बेहद रोमांचक रहा और अंत तक दोनों टीमों के लिए खुला था लेकिन बाजी भारत के हाथ लगी. भारत के जीत के हीरो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे. वर्मा ने 72 रन की धुआंधार पारी खेल टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन प्रेजेंटेशन के दौरान तिलक ने अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ की.

Advertisment

उन 2 चौकों ने जीत आसान कर दी 

भारत ने अपने 8 विकेट 146 पर खो दिए थे. जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. क्रीज पर मौजूद तिलक का साथ देने के लिए रवि बिश्नोई आए.  9 वें विकेट के लिए 14 गेंद में 20 रन जोड़ भारत को जीत दिला दी. वे 5 गेंद पर 2 चौके की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद रहे. रवि ने एक चौका फ्लिक करते हुए तेज गेंदबाज तो दूसरा स्पिनर लियाम लिविंग्सटन को लगाया. तिलक ने इन दोनों शॉट्स की तारीफ की और कहा कि इन दोनों चौकों ने जीत आसान कर दी.  

तिलक रहे जीत के नायक

166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. तिलक को छोड़ कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने  55 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 72 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. तिलक ने मार्क वुड और ज्योफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. तिलक ने वाशिंगटन सुंदर 26 के साथ छठे विकेट के लिए 38 और नौंवे विकेट के लिए बिश्नोई के साथ नाबाद 20 रन जोड़े जो टीम की जीत में काफी अहम रही.

मैच पर नजर

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर के 45 रन की बदौलत 20 ओवर में 9  विकेट पर 165 रन बनाए. भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता. 

ये भी पढ़ें-  R Ashwin: भारत सरकार ने दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन को पद्म सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी बाहर, जानें BCCI ने किसे दिया मौका?

ये भी पढ़ें-  PAK vs WI: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के स्पिनर्स के सामने कटी टीम की नाक

 

ind-vs-eng Tilak Varma Ravi Bishnoi ind vs eng 2nd t20
      
Advertisment