Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. नीतिश ने अपने इस शतक से न सिर्फ भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि भारतीय क्रिकेट के नए सुपर स्टार के रुप में उभरे हैं. नीतिश अब इंडियन क्रिकेट के नए पोस्टर बॉय हैं.
इस स्पेशल गर्ल का अहम रोल
नीतिश रेड्डी अपने किशोरावस्था से ही काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं. वे अंडर 16 क्रिकेट में 400 रन की पारी खेल चुके हैं. उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए उनके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ी और उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करते हुए अपना पूरा फोकस नीतिश पर लगा दिया जिसका परिणाम अब सबके सामने है.लेकिन पिता के अलावा जिस स्पेशल गर्ल का रोल रहा है वो काव्या मारन.
प्रतिभा को दिया मंच
अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए भारत में IPL क्रिकेटर्स के लिए बड़े मंच के रुप में उभरा है लेकिन इस लीग तक पहुंचना सभी के लिए आसान नहीं होता है. प्रतिभा के साथ उसे परखने की कला भी होनी चाहिए. काव्या मारन ने नीतिश की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें अपनी SRH में मौका दिया. उन्हें 2023 में 20 लाख में खरीदा गया था. 2024 में उन्हें भरपूर मौके मिले जिसमें उन्होंने अपनी क्षमता साबित की और फिर टीम ने उन्हें ऑक्शन से पहले ही 6 करोड़ में रिटेन कर लिया.
फिर नहीं बन पाते सुपरस्टार
अगर SRH ने नीतिश को मौका नहीं दिया होता तो वे IPL में प्रदर्शन कर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की नजर में नहीं आते. फिर उन्हें टीम इंडिया में मौका भी नहीं मिलता और अगर मौका न मिलता तो 21 साल की उम्र में जो उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है ये भी न होता. वे घरेलू क्रिकेट में ही संघर्ष कर रहे होते. इसमें कोई शक नहीं कि नीतिश बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें मौका देने और उन पर पहली बार भरोसा करने के लिए SRH और काव्या मारन को निश्चित तौर पर धन्यवाद दिया जाना चाहिए. बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) 105 रन पर नाबाद लौटे थे.
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: 10 छक्के, 14 चौके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के तूफान में उड़ गई मुंबई, देखते रह गए कप्तान श्रेयस अय्यर
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Unsold रहने को दिल पे ले लिया, अंतरराष्ट्रीय मैच में इन 2 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही