/newsnation/media/media_files/2025/09/15/this-equation-says-pakistan-cricket-team-could-be-out-of-asia-cup-2025-2025-09-15-18-38-39.jpg)
This equation says Pakistan cricket team could be out of Asia Cup 2025 Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है. अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम अभी दूसरे पायदान पर है. मगर, इस बीच एक ऐसा समीकरण सामने आया है, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान की टीम पर एशिया कप 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
क्या कहता है समीकरण?
ग्रुप-ए में शामिल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2 लीग मैच खेल लिए हैं. इसमें पाकिस्तान को पहले मैच में जीत मिली थी और दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल तो पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं, ओमान और यूएई की टीमों का खाता नहीं खुला है.
मगर, गौर करने वाली बात ये भी है कि ओमान और पाकिस्तान को अभी 2-2 मैच खेलने हैं, जिसमें अगर कोई एक टीम अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो वह सुपर-4 में पहुंच सकती है और पाकिस्तान का पत्ता कट सकता है. हालांकि, अभी पाकिस्तान के पास भी अपना आखिरी लीग मैच बाकी है, जिसमें अगर उन्होंने यूएई को हरा दिया, तो फिर उन्हें सुपर-4 में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. अब देखने वाली बात होगी कि भारत के अलावा ग्रुप-ए से कौन सी टीम सुपर-4 में पहुंचती है.
17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान
17 सितंबर को पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी लीग मैच यूएई के खिलाफ खेलने वाली है. हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज में यूएई को धूल चटाई थी. मगर, अब मंच बड़ा है और पाकिस्तान की टीम को यूएई को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये टीम सरप्राइज कर सकती है. आंकड़ों की बात करें, तो पाकिस्तान और यूएई के बीच अब तक कुल 2 टी-20आई मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.
ये भी पढ़ें: मैच रैफरी ने ऐसा भी क्या कर दिया, जो PCB ने ICC से कर दी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: ICC ने किया बड़ा ऐलान, एशिया कप के बीच मोहम्मद सिराज को दिया ये स्पेशल अवॉर्ड