New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/28/cBZQSbYOw866XsvDDm75.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये हो सकती है न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये हो सकती है न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन Photograph: (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं और न्यूजीलैंड की टीम भी खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाली यह टीम इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. मिचेल सैंटनर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं, न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र खेल सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं. 50 ओवर के विश्व कप में भी दोनों खिलाड़ियों ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं. विलियमसन पर एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी होगी.
मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल और टॉम लाथम जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे. इनके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रैसवेल जैसे बल्लेबाज मैच को खत्म करने में माहिर हैं. कप्तान मिचेल सैंटनर भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं.
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के पास कई शानदार तेज गेंदबाज हैं. प्लेइंग इलेवन में मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और विल ओरौर्के जैसे तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं. हालांकि, टीम को ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की कमी जरूर खलेगी, लेकिन युवा गेंदबाजों पर भरोसा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 30 जनवरी से रणजी मैच खेलेंगे विराट कोहली, DDCA सचिव ने FREE एंट्री पर दी बड़ी अपडेट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी