/newsnation/media/media_files/2025/10/14/these-are-the-top-5-teams-that-have-won-the-most-test-matches-2025-10-14-19-29-50.jpg)
These are the top 5 teams that have won the most Test matches Photograph: (social media)
Most Test Matches Win: टेस्ट क्रिकेट को अभी भी क्रिकेटर्स और दर्शक दोनों ही काफी अधिक पसंद करते हैं. हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. टेस्ट से जुड़े रिकॉर्ड्स को जानने में हमेशा ही दर्शकों को काफी दिलचस्पी रहती हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उन 5 टीमों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया है नंबर-1
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने 1877 से अब तक 877 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 422 मैच जीते और 434 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 219 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए और 2 मैच टाई हो गए. ऑस्ट्रेलिया का विनिंग प्रतिशत 48.11 है.
दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नाम आता है. इंग्लैंड ने 1877 से अब तक 1089 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 403 मैच जीते हैं और 330 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं, 356 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इंग्लैंड का विनिंग प्रतिशत 37 है.
तीसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीका
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका का नाम आता है. अफ्रीकी टीम ने 1889 से अब तक कुल 476 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 188 मैच जीते हैं और 161 मुकाबलों में हार का सामना किया है. वहीं, 126 मैच ड्रॉ रहे हैं. अफ्रीकी टीम का विनिंग प्रतिशत 39.49 है.
बराबरी पर है वेस्टइंडीज और भारत
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें बराबरी पर है. भारत ने 1932 से अब तक कुल 596 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 185 मैच जीते हैं, 186 मैचों में हार का सामना किया है और 224 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. एक मैच टाई रहा. इस तरह भारत का टेस्ट में विनिंग प्रतिशत 31.04 का रहा.
जबकि वेस्टइंडीज ने 1928 से अब तक 589 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 185 मैच जीते, 221 मैच हारे और 182 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. एक मैच टाई रहा. इस तरह वेस्टइंडीज का विनिंग प्रतिशत 31.40 का रहा.
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, नंबर-1 पर है ये टीम
ये भी पढ़ें:'उनके लिए तो मैं जान भी दे सकता हूं', गौतम गंभीर किस खिलाड़ी के लिए हैं जान देने को तैयार