India vs England 3rd Test: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया. इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब टीम इंडिया की नजर लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी.
शुभमन गिल (Shubman Gill)
शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी संभाल रहे हैं. अपनी कप्तानी वाली पहली टेस्ट सीरीज में गिल ने शानदार आगाज किया है. गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने शतक लगाया था. इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गिल के बल्ले ने आग उगला. इस मैच की पहली पारी में गिल ने 269 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए. ऐसे में लॉड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल का बल्ला गरजा तो टीम इंडिया मैच में जीत हासिल कर लेगी.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल अब तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब तीसरे टेस्ट मैच में भी जायसवाल पर सबकी नजर रहेगी. टीम इंडिया फिर चाहेगी कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत का बल्ला भी इंग्लैंड दौरे पर जमकर चल रहा है. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर पंत ने कीर्तिमान रचा था. दूसरे टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत ने तेज पारी खेली थी और मीडिल ऑर्डर को संभाला था. अब तीसरे टेस्ट मैच में भी पंत का बल्ला चला तो टीम इंडिया इस मैच को आसानी से पहले नाम कर सकती है.
आकाश दीप (Akash Deep)
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आकाश दीप ने जिस तरह की गेंदबाजी की वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. बर्मिंघम में पहली टीम इंडिया को जीत दिलाई में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा आकाश दीप की भूमिका सबसे अहम रही. आकाश दीप ने एजबेस्टन की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में आकाश ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की बैटिंग ऑर्डर का ध्वस्त कर दिया. अब लॉड्स टेस्ट मैच में भी आकाश दीप से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
बर्मिंघम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया था, लेकिन वो तीसरा टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं. बुमराह खेलते हैं तो टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. बुमराह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिए थे. अब तीसरे टेस्ट मैच में वो ऐसे ही गेंदबाजी करते हैं तो टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 3 छक्के, 2 चौके, 42 गेंदों पर इतने रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, अलग अंदाज में खेलते दिखे