Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में बस एक हफ्ता रह गया है. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. हालांकि टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. करीब 8 साल बाद चैंपियंस खेला जा रहा है. ऐसे में ये बेहद ही खास होने वाला है. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों का ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. चलिए इन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आखिरी बार ICC टूर्नामेंट खेलते नजर आ सकते हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये वनडे फॉर्मेट का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. वो टी20 फॉर्मट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. रोहित 37 साल के हो चुके हैं और अगले वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा. वहीं अगले चैपियंस ट्रॉफी में भी काफी समय है. इसके अलावा अगले WTC फाइनल भी 2 साल से ज्यादा है. ऐसे में उस वक्त तक रोहित का खेलना मुश्किल ही नजर आता है.
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. कोहली 36 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस के आगे अभी भी युवा खिलाड़ी टिक नहीं पाते है. हालांकि विराट कोहली लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वहीं उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा भी कह दिया है. ऐसे चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.
केन विलियमसन
केन विलियमसन भी अब 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वो भी चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं. विलियमसन पिछले कुछ समय में इंजरी से काफी परेशान रहे हैं. हालांकि इस वक्त वो फॉर्म में हैं, लेकिन फिर भी 2027 तक उनका खेलने की संभावना कम है.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट के दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. वो आईसीसी टूर्नामेंट में और भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. स्टार्क की ये वनडे फॉर्मेट में आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकती है. स्टार्क की उम्र 35 साल हो चुकी है. ऐसे में 2027 तक वो भी क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 40 साल के हो गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. नबी भी का भी ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. वो आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलते नजर आ सकते है. ऐसी संभावना है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की बढ़ी मुश्किलें, टीम का स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर
यह भी पढ़ें: NZ vs SA: केन विलियमसन का शतक, डेवन कॉन्वे चूके, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड