/newsnation/media/media_files/2025/08/22/these-3-players-can-be-match-winner-in-asia-cup-2025-for-team-india-2025-08-22-16-16-09.jpg)
these 3 players can be match winner in Asia cup 2025 for team india Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड में 15 खिलाड़ी हैं और सारे ही एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपकमिंग टूर्नामेंट में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. आपको बता दें, 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई और तब से अब तक 16 बार ये टूर्नामेंट खेला जा चुका है. इसमें से 8 बार भारत ने ट्रॉफी उठाई है.
अभिषेक शर्मा
24 साल के अभिषेक शर्मा का एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग करना तय है. अभिषेक एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने की पूरी कोशिश करेंगे.
इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 17 टी-20इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 193.8 की स्ट्राइक रेट और 33.4 के औसत से 535 रन बनाए हैं. इस छोटे से करियर में ही अभिषेक ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक एक कमाल के ओपनर हैं और भारत को उनसे बड़े टूर्नामेंट में काफी उम्मीद रहेगी और वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
हार्दिक पांड्या
पेस अटैक को मजबूती देने के साथ-साथ हार्दिक पांड्या एक शानदार फिनिशर हैं. ऐसे में वह अपनी ऑलराउंडर वाली भूमिका से एशिया कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. हार्दिक ने भारत के लिए 114 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.68 की स्ट्राइक रेट से 1279 रन बनाए हैं. वहीं, 114 टी-20 मैच में 26.44 के औसत से 94 रन बनाए हैं.
वरुण चक्रवर्ती
एशिया कप 2025 के मुकाबले यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे और ये जगजाहिर है कि यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी भारत के लिए एशिया कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 18 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 के औसत से 33 विकेट झटके हैं.
🚨 #TeamIndia's squad for the #AsiaCup 2025 🔽
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…