IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, शानदार प्रदर्शन से किया सबको प्रभावित

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरा कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए कमाल का गुजरा. जिन्होंने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदेशी सरजमीं पर अपना लोहा मनवाया.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरा कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए कमाल का गुजरा. जिन्होंने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदेशी सरजमीं पर अपना लोहा मनवाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 indian players impressed the most on the england tour with their performance

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, शानदार प्रदर्शन से किया सबको प्रभावित Photograph: (X)

IND vs ENG: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा अब समाप्त होने वाला है. द ओवल में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने में सफल रहती है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जाएगी.

Advertisment

इस श्रृंखला में भारत के लिए तीन खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही. लिस्ट में कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व ओपनर व सीनियर बैटर केएल राहुल का नाम शामिल है.

शुभमन गिल

शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड सीरीज किसी सपने जैसी रही है. पहली बार भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 25 वर्षीय युवा की इस श्रृंखला से पहले काफी आलोचना हो रही थी. इसका कारण सेना देशों में उनके खराब आंकड़े थे. हालांकि गिल ने अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों की 9 पारियों में 743 रन बनाए हैं.

जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल है. एजबेस्टन टेस्ट के दौरान शुभमन ने पहली पारी में 269 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन निकले. वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे पहले ऐसे नहीं देखा', प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जो रूट की कहासुनी पर इंग्लैंड के कोच ने दिया ये बयान

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की है. 31 वर्षीय पेसर ने अब तक पांच टेस्ट की 9 पारियों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं. वह इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने. एजबेस्टन टेस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में भी चार विकेट चटकाए.

केएल राहुल

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इस फैसले को सही साबित किया. राहुल ने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 532 रन ठोके हैं. उनके बल्ले से दो शतक व 3 अर्धशतक निकले. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 33 वर्षीय बैटर ने 137 रनों की शानदार पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, जीत का रास्ता हुआ और भी आसान

Team India kl-rahul ind-vs-eng Shubman Gill Mohammed Siraj IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match india england series
      
Advertisment