IND vs ENG: ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, जीत का रास्ता हुआ और भी आसान

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आ रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की जीत की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आ रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की जीत की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Positive news coming from the oval as sun is shining on day 3 of IND vs ENG fifth test

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, जीत का रास्ता हुआ और भी आसान Photograph: (X)

IND vs ENG: शनिवार, 2 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तहत तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. जहां दोनों टीमें जीत की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास करेंगी. फिलहाल टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है.

Advertisment

यशस्वी जायसवाल अर्धशतक लगाकर टिके हुए हैं. वहीं उनके साथ नाईट वॉचमैन आकाश दीप मौजूद हैं. तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों का काम आसान हो गया है. वहीं इंग्लिश गेंदबाजों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं.

टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी

द ओवल से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है. मेहमान टीम के बल्लेबाज पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन थोड़ी राहत की सांस लेंगे. वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों को अब विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. पहले दो दिन द ओवल के मैदान पर काले बादलों का घेरा रहा. वहीं शनिवार को यहां जबरदस्त धूप खिली हुई है. घरेलू टीम सरे क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसके जरिए उन्होंने ये जानकारी साझा की.

इस वीडियो में दिख रहा है कि द ओवल के मैदान पर सूरज अपनी तेज रौशनी बिखेर रहा है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये अच्छे संकेत हैं. खिली धूप का मतलब है गेंदबाजों को अब कम स्विंग व सीम मूवमेंट मिलेगी. जिसके चलते गेंद में कम हरकत होगी. यानि बैटर्स के लिए बल्लेबाजी पहले से सरल हो जाएगी. इसका फायदा उठाकर इंडियन टीम इंग्लैंड के सामने बड़ा टारगेट सेट कर सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे पहले ऐसे नहीं देखा', प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जो रूट की कहासुनी पर इंग्लैंड के कोच ने दिया ये बयान

तीसरे दिन 75/2 से शुरू करेगा भारत

पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन था. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं आकाश दीप नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे थे. उन्होंने 4 रन बनाए हैं. भारत के पास अभी भी 8 विकेट सुरक्षित हैं. उनके पास 52 रनों की बढ़त है.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj Record: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में किया कमाल, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Team India ind-vs-eng IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match India-England Test Series india england series
      
Advertisment