IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है. अब सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से खेला जाएगा. यदि टीम इंडिया इस मैच में जीत नहीं पाती है, तो वह सीरीज गंवा बैठेगी, इसलिए वह अपना बेस्ट देकर मैच जीतना चाहेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगा सकते हैं.
शुभमन गिल
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. 3 मैचों के बाद वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों की 6 पारियों में 101 के औसत से 607 रन बनाए हैं. अब इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर गिल के बल्ले से बड़ी पारी आने की उम्मीद रहेगी. इसलिए वह उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनके बल्ले से मैनचेस्टर टेस्ट में शतक की उम्मीद है.
यशस्वी जायसवाल
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सभी की नजरें टिकी होंगी. यशस्वी ने इस दौरे की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन पिछले टेस्ट मैच में वह सस्ते में आउट हुए थे. आंकड़ों की बात करें, तो ओपनर ने इस सीरीज में अब तक 3 मैच की 6 पारियों में 38.83 के औसत से 233 रन बनाए हैं. अब यशस्वी मैनचेस्टर में शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे.
केएल राहुल
भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल भी उन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनसे भारतीय टीम को मैनचेस्टर में शतक की उम्मीद रहेगी. केएल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाया था और अब वह अपने उसी फॉर्म को जारी रखते हुए मैनचेस्टर में भी बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. राहुल ने इस सीरीज में अब तक 3 मैचों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार
ये भी पढ़ें: WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी