IND vs ENG: इंग्लैंड के इन 3 गेंदबाजों से रहेगा भारत को खतरा, गौतम गंभीर को बनानी होगी खास रणनीति

IND vs ENG: भारतीय टीम की इंग्लैंड में कड़ी परीक्षा होगी. वहां की परिस्थितियां टीम इंडिया के बल्लेबाजों को चुनौती देगी. इंग्लिश टीम के 3 गेंदबाज उनके लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं.

IND vs ENG: भारतीय टीम की इंग्लैंड में कड़ी परीक्षा होगी. वहां की परिस्थितियां टीम इंडिया के बल्लेबाजों को चुनौती देगी. इंग्लिश टीम के 3 गेंदबाज उनके लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 bowlers of England including brydon carse will be a threat to India during ind vs eng series

IND vs ENG: इंग्लैंड के इन 3 गेंदबाजों से रहेगा भारत को खतरा, गौतम गंभीर को बनानी होगी खास रणनीति Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला काफी धमाकेदार रहने की उम्मीद है. दोनों ही विश्व क्रिकेट की दो सबसे शक्तिशाली टीमें हैं. ऐसे में ये दोनों जब आपस में टकराएंगी, तब कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है.

Advertisment

इससे पहले टीम इंडिया ने 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था. हालांकि तब टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा व चेतेश्वर पुजारा मौजूद थे. इस बार ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूद नहीं है. स्क्वॉड में अधिकतर युवा प्लेयर्स हैं. ऐसे में उनके लिए क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स व जोश टंग की पेस तिकड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती है.   

क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स वर्तमान में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2013 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 57 टेस्ट खेले हैं. जिसकी 109 पारियों में उन्होंने 181 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 28.24 का रहा है.

वोक्स ने 4 दफा चार विकेट व 5 दफा पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. 17 रन पर 6 विकेट एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. वहीं 102 रन पर 11 विकेट एक मैच में उनके बेस्ट बॉलिंग फिगर्स हैं. 36 वर्षीय पेसर नई व पुरानी दोनों गेंदों से कहर बरपाने की ताकत रखते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 जीतने के बाद भी अपने इन 3 प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है RCB, एक की सैलरी तो है लगभग 11 करोड़

ब्रायडन कार्स

दाएं हाथ के तेज आर्म एक्शन वाले बॉलर ब्रायडन कार्स पांच मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसकी 10 पारियों में इस गेंदबाज ने 27 विकेट अपने नाम किए हैं. 29 वर्षीय पेसर का गेंदबाजी औसत 19.85 है. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस 42 रन पर 6 विकेट है. एक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन कार्स का 106 रन पर 10 विकेट है. 

जोश टंग

इंग्लैंड के राइट आर्म मिडियम पेसर जोश टंग तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 6 इनिंग्स में 12 विकेट हासिल किए. 66 रनों पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. अपने घरेलू मैदान पर वह खतरनाक साबित हो सकते हैं. गौरतलब है इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होती है. ऐसे में जोश टंग भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें: कहां रहती हैं विराट कोहली की मां? चकाचौंध से दूर सादा जीवन बिताती हैं सरोज कोहली

Team India Indian Cricket team ind-vs-eng india-vs-england gautam gambhir indian team Shubman Gill eng vs ind
      
Advertisment