कहां रहती हैं विराट कोहली की मां? चकाचौंध से दूर सादा जीवन बिताती हैं सरोज कोहली

विराट कोहली अपनी मां का जिक्र ज्यादा नहीं करते. वह चकाचौंध से दूर रहती हैं. अक्सर फैंस के मन में ये जिज्ञासा रहती है, कि इतने बड़े क्रिकेटर की मां कहां रहती हैं.

विराट कोहली अपनी मां का जिक्र ज्यादा नहीं करते. वह चकाचौंध से दूर रहती हैं. अक्सर फैंस के मन में ये जिज्ञासा रहती है, कि इतने बड़े क्रिकेटर की मां कहां रहती हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohlis mother saroj kohli lives a simple life away from the glamour in her delhi home

कहां रहती हैं विराट कोहली की मां? चकाचौंध से दूर सादा जीवन बिताती हैं सरोज कोहली Photograph: (X)

मॉडर्न डे क्रिकेट में विराट कोहली सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मैट में अपनी बादशाहत कायम की. इसके अलावा कोहली पांच आईसीसी टूर्नामेंट जीत चुके हैं. इसके अलावा कोहली पूरी दुनिया में एक फिटनेस आइकन के रूप में जाने जाते हैं.

Advertisment

36 वर्षीय खिलाड़ी स्टाइल को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू इस समय दुनिया के किसी भी क्रिकेटर से ज्यादा है. इतने बड़े खिलाड़ी की मां बेहद सादगी भरा जीवन व्यतीत करती हैं.  

कहां रहती हैं कोहली की मां?

विराट कोहली की मां सरोज कोहली कभी भी सुर्खियों में नहीं रहतीं. वह चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं. भारतीय क्रिकेटर भी अपनी मां का ज्यादा जिक्र नहीं करते हैं. कोहली की मां दिल्ली में स्थित अपने पुराने घर में ही रहती हैं. उनके दोनों बेटे विराट और विकास कोहली अपनी मां से अलग रहते हैं. हालांकि दोनों को जब भी समय मिलता है, अपनी मां से मिलने पहुंच जाते हैं.

अक्सर सरोज कोहली की अपने बेटों के परिवार के साथ तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन दोनों के अलावा उनकी एक बेटी भी है. उनका नाम भावना कोहली ढिंगरा है. दिल्ली के अलावा विराट का गुरुग्राम में स्थित डीएलएफ फेज-1 में और मुंबई के ओमकार टॉवर में भी आलीशान घर है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी? युवा खिलाड़ी ने मैदान पर खोया आपा

अनुष्का के साथ लंदन शिफ्ट होंगे?

पिछले दिनों विराट कोहली को लेकर ऐसी खबरें आईं कि वह अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि वो जब कोई मैच नहीं खेल रहे होते हैं, तो अपना अधिकतर समय लंदन में व्यतीत करते हैं.

विराट की एक बेटी वामिका और एक बेटा अकाय है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर वह लंदन शिफ्ट हो जाएं, तो इसमें हैरानी नहीं होगी.  

कितनी है विराट की ब्रांड वैल्यू?

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू इस समय दुनिया के किसी भी क्रिकेटर की तुलना में सबसे ज्यादा है. जून, 2024 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के क्रिकेटर की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 1960 करोड़ है. 

 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: आईपीएल 2025 के बाद आज कल क्या कर रहे हैं एमएस धोनी? सोशल मीडिया के जरिए हुआ खुलासा

Virat Kohli virat kohli news Virat Kohli mother Virat Kohli Latest News virat kohli viral Saroj Kohli Virat Kohli Story Virat Kohli Trending
      
Advertisment