IND vs ENG: इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी? युवा खिलाड़ी ने मैदान पर खोया आपा

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं. दूसरे मैच में उन्हें आउट दिया गया. हालांकि वह अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे.

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं. दूसरे मैच में उन्हें आउट दिया गया. हालांकि वह अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे.

author-image
Raj Kiran
New Update

IND vs ENG: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस इस समय दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में आमने-सामने है. इस मैच की बात करें तो इंडिया ए की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके.

Advertisment

युवा ओपनर केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें क्रिस वोक्स ने एल्बीडब्ल्यू किया. हालांकि इस फैसले से जायसवाल खुश नहीं थे. उन्होंने जो रिएक्शन दिया, उसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यशस्वी के विकेट पर बवाल

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 26 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी पारी में दो चौके शामिल रहे. वह पारी के सातवें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए. इंग्लैंड के अनुभवी पेसर क्रिस वोक्स ने उन्हें अपनी बेहतरीन गेंद का शिकार बनाया. वोक्स ने जायसवाल को एल्बीडब्ल्यू किया. 

हालांकि यशस्वी का ये मानना था कि बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. वह अंपायर के इस फैसले से सहमत नहीं थे. भारतीय युवा खिलाड़ी काफी देर तक मैदान पर खड़े रहे. मगर बाद में उन्हें क्रीज छोड़कर जाना पड़ा. अंपायर ने अपना निर्णय नहीं बदला.  

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: आईपीएल 2025 के बाद आज कल क्या कर रहे हैं एमएस धोनी? सोशल मीडिया के जरिए हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में भारत के ये 3 युवा कर सकते हैं कमाल, आईपीएल 2025 रहा था इनका शानदार

ऐसा है मैच का स्कोरकार्ड

इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलते हुए इंडिया ए की पारी 348 रनों पर सिमटी. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 116 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने भी 52 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस बिना किसी नुकसान के 29 रनों पर खेली रही है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में दो लोगों ने दिया इस्तीफा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ से है नाता

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'जरूरी नहीं कि' अनुष्का के साथ कड़वाहट की खबरों पर, विराट कोहली की बहन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

Team India Indian Cricket team ind-vs-eng Yashasvi Jaiswal eng vs ind Yashasvi Jaiswal Controversy
      
Advertisment