IPL 2025 जीतने के बाद भी अपने इन 3 प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है RCB, एक की सैलरी तो है लगभग 11 करोड़

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है, लेकिन फिर भी अगले ऑक्शन में फ्रेंचाइजी 3 प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है, लेकिन फिर भी अगले ऑक्शन में फ्रेंचाइजी 3 प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb can release 3 players in ipl 2025

rcb can release 3 players in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल का सूखा खत्म कर अपना पहला टाइटल जीत लिया. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बोल्ड आर्मी ने भले ही इस सीजन ट्रॉफी जीती हो, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने इस सीजन टीम की जीत में कुछ खास योगदान नहीं दिया और इसी के कारण उन्हें अगले सीजन ऑक्शन में जाना पड़ सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें RCB अगले साल नीलामी में भेज सकती है.

Advertisment

लुंगी एनगिडी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. एनगिडी ने चोटिल जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में आईपीएल 2025 में RCB के लिए सिर्फ 2 मैच खेले और 10.12 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए. आरसीबी मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी पर कॉन्फिडेंस नहीं दिखाया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह अगले ऑक्शन में एनगिडी को रिलीज कर सकती है.

लियाम लिविंगस्टोन

अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. मगर, इस खिलाड़ी के लिए सीजन कुछ खास नहीं रहा. लिविंगस्टोन 10 मैचों में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 112 रन ही बना सके और इस दौरान वह सिर्फ एक फिफ्टी लगा सके. इसलिए अब आरसीबी इस बड़े खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला कर सकती है. 

लियाम लिविंगस्टोन के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक 49 आईपीएल मैचों में 26.27 की औसत और 158.76 की स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 विकेट भी लिए हैं.

रसिख सलाम डार

अपने बहुत ही छोटे आईपीएल करियर में युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार ने 4 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. IPL 2025 में रसिक RCB का हिस्सा रहे, जहां उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 70 के औसत से 1 विकेट लिया. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस बॉलर को भी रिलीज करने के बारे में सोच सकती है. आंकड़ों की बात करें, तो इस युवा बॉलर ने अब तक 13 आईपीएल मैचों में 40.90 की औसत और 10.62 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: भले ही 10वें नंबर पर रही हो CSK, फिर भी जीता वो अवॉर्ड, जिसके लिए तरसती हैं टीमें

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सिर्फ 3 ओवर बॉलिंग करके 10.75 करोड़ ले गया ये गेंदबाज, जिसपर नहीं जा रहा किसी का ध्यान

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment