IND vs ENG: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी द ओवल की पिच, एक ही दिन में गिरे 16 विकेट

IND vs ENG: द ओवल जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है, वह बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रही है. मैच के दूसरे दिन यहां 16 विकेट गिरे.

IND vs ENG: द ओवल जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है, वह बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रही है. मैच के दूसरे दिन यहां 16 विकेट गिरे.

author-image
Raj Kiran
New Update
The oval pitch turned out to be a nightmare for both teams as 16 wickets fell on day two

IND vs ENG: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी द ओवल की पिच, एक ही दिन में गिरे 16 विकेट Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दो ओवल में खेला जाने वाला पांचवां व अंतिम टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं.

Advertisment

जिस तरह पिच का मिजाज है, मेजबान टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर जमे रहेंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है. दूसरे दिन इस मैदान पर गेंदबाजों का दबदबा रहा. जहां दोनों टीमों की ओर से कुल 16 विकेट गिरे.

भारत ने 2.5 ओवर के अंदर गंवाए 4 विकेट

टीम इंडिया ओवल टेस्ट में शुक्रवार को अपने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 204 रनों से आगे खेलना शुरू किया. उन्होंने महज 2.5 ओवर के अंदर 4 विकेट गंवा दिए. मेहमान टीम 20 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई. करुण नायर जोकि 52 रन बनाकर खेल रहे थे, अपने स्कोर में केवल 5 रनों का इजाफा कर पवेलियन लौट गए.

वॉशिंगटन सुंदर जो 19 रनों पर नाबाद थे, सात और रन जोड़ 26 रन बनाकर चलते बने. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता भी नहीं खोल सके. गस एटकिंसन ने एक ही ओवर में दोनों को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे पहले ऐसे नहीं देखा', प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जो रूट की कहासुनी पर इंग्लैंड के कोच ने दिया ये बयान

247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई इंग्लैंड

इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की. ओपनर जैक क्राउली (64) और बेन डकेट (43) ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 12.5 ओवर में ही 92 रन ठोके.

आकाश दीप ने डकेट को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम किया. जिसके बाद अगले 155 रनों के भीतर इंग्लैंड ने अपने बाकी के नौ विकेट खो दिए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए. भारत के पहली पारी में बनाए स्कोर के आधार पर मेजबान टीम को 23 रनों की बढ़त मिली.

मेहमान टीम दूसरी पारी में लड़खड़ाई

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं साई सुदर्शन भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए 11 रनों का योगदान देकर चलते बने. स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन था.

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

Team India ind-vs-eng England IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match the oval india england series The oval test
      
Advertisment