/newsnation/media/media_files/2025/08/25/cheteshwar-pujara-2025-08-25-15-44-31.jpg)
'एक संन्यासी जिसे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद था', पुजारा के संन्यास पर पूर्व दिग्गज ने कही कुछ ऐसी बात Photograph: (X)
टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इस मौके पर उन्हें साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई दिग्गजों ने अगली पारी की शुभकामनाएं दीं. उसी कड़ी में संजय मांजरेकर ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया.
पुजारा को लेकर बोले मांजरेकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर उनकी खूब प्रशंसा की. उन्होंने पुजारा को एक संन्यासी बताया. जिन्हें बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है. इसके अलावा मांजरेकर का ये भी कहना था भारतीय क्रिकेट की 37 वर्षीय बैटर ने अद्भुत सेवा की.
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज, सौ या दो सौ नहीं बल्कि इतने रनों से बना था विनर
पूर्व दिग्गज ने दिया ये बयान
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सोमवार, 25 अगस्त तो अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. मांजरेकर ने अपने पोस्ट में लिखा,
"एक संन्यासी जिसे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद था. चेतेश्वर पुजारा जब बल्लेबाजी करते थे तो मुझे ऐसे ही लगते थे. अविचलित, चाहे उनके आसपास कुछ भी हो रहा हो. भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे".
टेस्ट क्रिकेट के 'सच्चे पुजारी'
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पुजारी के रूप में जाने जाएंगे. उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे व मुश्किल फॉर्मैट में अपनी उपयोगिता साबित की. राहुल द्रविड़ के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट को पुजारा के रूप में एक भरोसेमंद बैटर मिला. जो घंटों तक बिना अपना विकेट गंवाए क्रीज पर खड़े रह सकते थे. दुनिया के कई गेंदबाजों ने यह माना कि चेतेश्वर पुजारा को आउट करना सबसे कठिन काम था.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The monk who loved to bat. That’s how Cheteshwar Pujara looked to me when he batted. Unflappable, no matter what was happening around him. Tremendous service to Indian cricket for which we owe him eternal gratitude. 🙏 🙏
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 25, 2025
ये भी पढ़ें: BCCI: बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ 358 करोड़ का करार बीच में ही किया खत्म, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला