/newsnation/media/media_files/2025/08/25/bcci-2025-08-25-11-14-34.jpg)
BCCI: बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ 358 करोड़ का करार बीच में ही किया खत्म, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला Photograph: (X)
BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के ऊपर अब ड्रीम-11 का लोगो नजर नहीं आएगा. टीम इंडिया को अब नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी. एशिया कप से पहले उन्हें करारा झटका लगा है. फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ने ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद बीसीसीआई को कहा कि अब वह इंडियन क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर नहीं करेगी. जिसके बाद अब BCCI की ओर से भी बड़ा फैसला आया है.
ड्रीम-11 ने पहले किया था सूचित
हाल ही में संसद ने ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 पारित किया. इसके मुताबिक वैसे सभी ई-स्पोर्ट्स ऐप या ऑनलाइन गेमिंग ऐप जो सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं, या वित्तीय लेन-देन करते हैं, उनपर अब रोक लगा दी गई है. इसका उल्लंघन करने वालों को 3 साल तक की जेल व 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इस बिल के पारित होने के बाद ड्रीम-11 को भी तगड़ा नुकसान हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि मुंबई स्थित बीसीसीआई के ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने बोर्ड के सीईओ को सूचित किया कि अब वह तीन साल की डील को आगे नहीं बढ़ा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Kachnar Chaudhary: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी का शॉटपुट में एक और कारनामा, जीता गोल्ड मेडल
बीसीसीआई ने करार किया खत्म
बीसीसीआई ने ड्रीम-11 के साथ तीन साल का करार बीच में ही खत्म कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को ये जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे.
बता दें कि बीसीसीआई और ड्रीम-11 की जुलाई, 2023 में तीन साल की डील हुई थी. यह करार काफी भारी भरकम था. देश की लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी को इसके लिए 358 करोड़ रुपये की मोटी कीमत चुकानी पड़ी थी.
नए स्पॉन्सर की करनी होगी तलाश
टीम इंडिया अगले महीने एशिया कप खेलने यूएई जाएगी. ऐसे में उन्हें आगामी टूर्नामेंट से पहले नया किट स्पॉन्सर तलाशना होगा. अगर वह तय समय में ऐसा करने में विफल रहती है, तो उन्हें बिना किसी स्पॉन्सर के ही खेलने उतरना होगा.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज, केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक