90 के दशक में भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर पर कुछ ज्यादा ही निर्भर थी : संजय मांजरेकर

मांजरेकर ने कहा, "दुर्भाग्यवश, 96/97 तक टीम सचिन पर काफी हद तक निर्भर हो गई थी क्योंकि वह बेहद निरंतरता के साथ खेल रहे थे और वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो हावी होते और अच्छी गेंदों पर भी रन बनाते थे."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin sanjay

सचिन तेंदुलकर और संजय मांजरेकर( Photo Credit : uttarpradesh.org)

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम सचिन तेंदुलकर पर कुछ ज्यादा ही निर्भर थी. सचिन को विश्व क्रिकेट में भगवान का दर्जा प्राप्त है और वह इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- अभ्यास और प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने की योजना पर काम होगा: एनआरएआई प्रमुख

मांजरेकर ने रविवार को भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, "सचिन तेंदुलकर ने साल 89 में पदार्पण किया. एक साल के अंदर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली. 91/92 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहला शतक बनाया. पूरा विश्व उनकी तरफ उम्मीदों से देख रहा था. उम्र हमेशा से एक मुद्दा थी, वो सिर्फ 17 साल के थे. वो जिस तरह से विश्व स्तर के आक्रमण पर हावी होते थे वो देखने लायक था. हमारे लिए टीम में इसमें कोई शक नहीं था कि यह खिलाड़ी अलग स्तर का खिलाड़ी है."

ये भी पढ़ें- पहलवान बबीता फोगाट ने अभ्यास के लिए स्टेडियम खोलने के फैसले का किया स्वागत, केंद्र सरकार को कहा धन्यवाद

मांजरेकर ने कहा, "दुर्भाग्यवश, 96/97 तक टीम सचिन पर काफी हद तक निर्भर हो गई थी क्योंकि वह बेहद निरंतरता के साथ खेल रहे थे और वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो हावी होते और अच्छी गेंदों पर भी रन बनाते थे."

ये भी पढ़ें- गेंद चमकाने के लिए गेंदबाजों को नए तरीकों को अपनाना होगा, लार के इस्तेमाल पर संभावित रोक पर बोले ईशांत

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "तब तक भारतीय टीम डिफेंसिव बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी, जो खराब गेंदों को बाहर भेजते थे, जैसे की सुनील्ल गावस्कर, कुछ सत्र गेंदबाज को सम्मान दिया और फिर वो थकने के बाद खराब गेंद फेंकेगा और आप उस पर रन बनाओगे. सचिन बेहतरीन गेंदबाज की गेंद को भी बाउंड्री पर भेज देते थे."

Source : IANS

Sanjay Manjrekar Sachin tendulkar Indian Cricket team Ravichandran Ashwin Team India
      
Advertisment