'हमें गलतियों से सीखते रहना होगा', तीसरा वनडे हारकर टेम्बा बावुमा ने दिया ऐसा बयान

Temba Bavuma Statement: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. आइए बताते हैं कप्तान ने क्या कहा.

Temba Bavuma Statement: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. आइए बताते हैं कप्तान ने क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Temba Bavuma Statement in hindi

Temba Bavuma Statement in hindi Photograph: (social media)

Temba Bavuma Statement: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम कर लिया, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में टीम को 276 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस करारी हार के बाद आइए जानते हैं कि अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्या कहा?

हारकर क्या बोले टेम्पा बावुमा?

Advertisment

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच तीसरा वनडे मैच बैरियर रीफ एरीना में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम को 276 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को क्रेडिट दिया. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर क्रिकेट खेला. 

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टेम्बा बावुमा ने कहा, 'हम पहले मैच से ही दबाव में थे. उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया. उन्होंने इसे बहुत अच्छी पिच बना दिया. वे हमसे कहीं बेहतर थे. यह परिस्थितियों का आकलन करने की बात है. यह हम सभी के लिए सीखने का एक बड़ा मौका है. हमें हाई रिस्क वाले गेम और बैटिंग के बीच संतुलन बनाना होगा. हम इस समय करीब नहीं हैं. हम अपना 100% नहीं खेल पाए. हमें अपनी गलतियों से सीखते रहना होगा. अगले विश्व कप से पहले एक टीम के रूप में हमारे पास समय है.'

साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा

3 मैचों की वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीका टीम ने पहले ही अपने नाम कर लिया था. शुरुआती दोनों मैचों में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की और आखिर में सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. तीसरे मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत 432 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी की पूरी टीम महज 155 के स्कोर पर ही सिमट गई और उन्हें 276 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के साथ ही साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें:ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में कूपर कोनोली ने जोड़ा नया अध्याय, बने ऐसा करने वाले पहले स्पिनर

sports news in hindi cricket news in hindi Temba Bavuma
Advertisment