/newsnation/media/media_files/2025/08/24/cooper-connolly-become-first-australia-spinner-who-picks-5-wicket-haul-against-south-africa-2025-08-24-16-13-57.jpg)
cooper connolly become first australia spinner who picks 5 wicket haul against south africa Photograph: (social media)
Cooper Connolly 5 Wicket Haul: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. पहले तो ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों के शतक के बदौलत कंगारू टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया और फिर रही सही कसर कूपर कोनोली के 5 विकेट हॉल ने पूरी कर दी. कूपर ऑस्ट्रेलिया की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
कूपर कोनोली ने लिया 5 विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट हॉल लिया. इसके लिए कूपर ने सबसे पहला विकेट टोनी डी जोर्जी के रूप में लिया, जिसे 33 रन पर आउट किया. फिर डेवाल्ड व्रेविस को उनकी फिफ्टी करने से रोका और 49 रन पर आउट कर दूसरा विकेट लिया. वियान मुल्डर 5, कॉर्बिन बॉश 17 और केशव महाराज 2 रन पर आउट किया और अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया. ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला फाइफर है.
कूपर कोनोली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं. कूपर कोनोली (5/22) माइकल क्लार्क (5/35) के साथ एकदिवसीय पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं, जिन्होंने 2004 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था.
Cooper Connolly has his first 5fa in professional cricket! It's the first time he has taken more than three wickets in a game. #AUSvSApic.twitter.com/MeRNU2Lq7L
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन से जीता मैच
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431 रन बनाए थे. मगर, जवाब में अफ्रीकी टीम 155 रन पर ही ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन से जीत दर्ज की. हालांकि, इस सीरीज को साउथ अफ्रीका पहले ही अपने नाम कर चुकी थी और सीरीज का अंत 2-1 से हुआ.
ये भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर, पहले तो इतने रन बना चुकी है कंगारू टीम