IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हुए रवाना, BCCI ने शेयर की तस्वीर

IND vs ENG: भारतीय टीम जल्द इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम के प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गए. बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें साझा की.

IND vs ENG: भारतीय टीम जल्द इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम के प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गए. बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें साझा की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India's star players left for England tour BCCI shares the picture

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हुए रवाना, BCCI ने शेयर की तस्वीर Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इंग्लैंड में ही आगामी श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. बीते दिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और भारत के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल प्रेस कांफ्रेंस करने आए.

Advertisment

वहीं शुक्रवार 6 जून की सुबह टीम के कई धुरंधर खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर साझा की. 

मिशन इंग्लैंड पर टीम इंडिया

आईपीएल 2025 समाप्त हो चुका है. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर लौटेंगे. उनका पहला टास्क इंग्लैंड दौरा होगा. जहां ये टीम शुभमन गिल की अगुवाई में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम आगामी श्रृंखला में अपने दो धुरंधर खिलाड़ियों- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरेगी. पिछले महीने दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

ऐसे में टीम का दारोमदार अब गिल के अलावा, वाइस कैप्टन ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे धुरंधरों पर रहने वाला है. इंडियन टीम के खिलाड़ी इस अहम दौरे के लिए इंग्लैंड के लिए उड़ान भर चुके हैं. बीसीसीआई ने तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, ये खिलाड़ी होंगे बाहर, 6 जून से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उतरेंगे

इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रमों की बात करें तो यहां इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट खेले जाएंगे. जिसके बाद टीम इंडिया और इंडिया ए के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला आयोजित किया जाएगा.

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज होगा. 6 जून से इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेलने उतरेंगे. इसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.  

भारतीय टीम का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बदला ऐतिहासिक ट्रॉफी का नाम, अब वर्ल्ड के 2 दिग्गजों के नाम से खेली जाएगी सीरीज

Team India Indian Cricket team ind-vs-eng gautam gambhir Shubman Gill eng vs ind
Advertisment