IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बदला ऐतिहासिक ट्रॉफी का नाम, अब वर्ल्ड के 2 दिग्गजों के नाम से खेली जाएगी सीरीज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदल दिया गया है. अब भारत और इंग्लैंड के 2 महान खिलाड़ियों के नाम से ये सीरीज खेली जाएगी.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदल दिया गया है. अब भारत और इंग्लैंड के 2 महान खिलाड़ियों के नाम से ये सीरीज खेली जाएगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs England Test

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बदला ऐतिहासिक ट्रॉफी का नाम (Image Source- Social Media )

IND vs ENG Tendulkar Anderson Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. बता दें कि भारतीय इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज को पहले पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसका नाम बदलने का फैसला लिया है. अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा.

Advertisment

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मार्च 2025 में पटौदी परिवार को लैटर लिखकर ये जानकारी दी थी कि वे इस ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं. वहीं अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को एक नया नाम मिला है. अब यह सीरीज दुनिया के 2 महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर है.

साल 2007 में शुरु हुई थी पटौदी ट्रॉफी

पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट की 75वीं सालगिरह के अवसर पर हुई थी. उसी वक्त से भारत और इंग्लैंड के बीच होनी वाली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना गया है. इस सीरीज को पटौदी परिवार का नाम दिया गया था. बता दें कि मंसूर अली खान पटौदी और इफ्तिखार अली खान पटौदी इन दोनों दिग्गजों ने भारत की कप्तानी की है.

सचिन को टेस्ट में सबसे ज्यादा एंडरसन ने किया आउट

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में जेम्स एंडरसन के खिलाफ कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सचिन को उनके टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 9 बार जेम्स एंडरसन ने आउट किया है. अभी भी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 15921 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 704 विकेट लिए हैं. 

यह भी पढ़ें:  'मै Rohit Sharma की तरह प्लेयर्स को सुरक्षित महसूस कराना चाहता हूं', IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले बोले कप्तान शुभमन गिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: विराट कोहली लंदन जाने वाले थे इसलिए RCB ने जल्दी में कराया जश्न का आयोजन? जाने सोशल मीडिया दावों का सच

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: '11 लोगों की जाने...आप रोड शो के लिए तैयार नहीं थे तो नहीं करनी थी', RCB पर भड़के गौतम गंभीर

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Sachin tendulkar James Anderson
      
Advertisment