IND vs ENG: केएल राहुल को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, ये खिलाड़ी होंगे बाहर, 6 जून से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

IND vs ENG: इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस का दूसरा टेस्ट मैच 6 जून से खेला जाएगा. इस मैच की प्लेइंग 11 में केएल राहुल को जगह मिलनी तय है. चलिए जानते हैं कि भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

IND vs ENG: इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस का दूसरा टेस्ट मैच 6 जून से खेला जाएगा. इस मैच की प्लेइंग 11 में केएल राहुल को जगह मिलनी तय है. चलिए जानते हैं कि भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul Test

IND vs ENG: केएल राहुल को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, ये खिलाड़ी होंगे बाहर (Image Source- Social Media )

India A Playing 11 Against England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की 20 जून से शुरुआत होगी, लेकिन इससे पहले 6 जून से इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा फर्स्ट-क्लास खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों का पहला मैच रद्द हो गया था, जिसमें इंडिया-ए के लिए करुण नायर (Karun Nair) ने 204 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब चलिए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग11 कैसी हो सकती है.

केएल राहुल होंगे प्लेइंग 11 में शामिल

Advertisment

इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं इस बात की पुष्टि हो चुकी है की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल उपलब्ध रहने वाले हैं. केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं. ओपनिंग के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल पहली पारी में फ्लॉप हुए थे. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन बनाए थे.

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान प्लेइंग 11 से होंगे बाहर!

इस मैच में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को रेस्ट दिया जा सकता है. जुरेल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 94 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए थे. वहीं सरफराज खान ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में रेस्ट मिल सकता है. जबकि विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन खेलते नजर आ सकते हैं. शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, नितीश कुमार रेड्डी और तनुष कोटियन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. जबकि मुकेश कुमार और हर्ष दुबे को आराम दिया जा सकता है.

दूसरे मैच के लिए इंडिया-ए  की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), केएल राहुल, करुण नायर, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, खलील अहमद, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे.

यह भी पढ़ें: 'मै Rohit Sharma की तरह प्लेयर्स को सुरक्षित महसूस कराना चाहता हूं', IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले बोले कप्तान शुभमन गिल

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली लंदन जाने वाले थे इसलिए RCB ने जल्दी में कराया जश्न का आयोजन? जाने सोशल मीडिया दावों का सच

यह भी पढ़ें: IPL 2025: '11 लोगों की जाने...आप रोड शो के लिए तैयार नहीं थे तो नहीं करनी थी', RCB पर भड़के गौतम गंभीर

sports news in hindi cricket news in hindi kl-rahul ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill
Advertisment