IND vs ENG: दो ओवल का मैदान भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट की मेजबानी करेगा. एक बार फिर यहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा. श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही यह टीम आगामी मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी. हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में उन्हें जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा.
ओवल में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
ओवल में इंडियन टीम के आंकड़े कुछ खास नहीं रहा है. यहां उन्होंने कुल 15 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से दो मैचों में उन्होंने जीत मिली. वहीं 6 मैचों में इस टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 7 मैच वह ड्रॉ कराने में सफल रही.
पिछली बार इस मैदान पर भारत ने आखिरी टेस्ट 2 सितंबर, 2021 को खेला था. जब उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी के दौरान 127 रन ठोके थे. हिटमैन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
ये भी पढ़ें: Pat Cummins: पैट कमिंस बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
इनके नाम सबसे ज्यादा शतक
इस मैदान पर राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. 'द वॉल' के नाम से मशहूर इस दिग्गज के नाम दो सेंचुरी दर्ज है. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 217 है. वहीं सुनील गावस्कर ने 1979 में यहां 221 रनों की पारी खेली थी. जो इस मैदान पर किसी भी भारतीय का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ऐसा रहने वाला है पिच का मिजाज
द ओवल के पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी बाउंस हासिल होता है. इसके अलावा चौथे और पांचवे दिन यहां स्पिनरों को मदद मिलने लगती है. बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी आसान है. शुरुआत में जब स्विंग और सीम मूवमेंट हो रही होती है, तब उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है. मगर भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट हाई स्कोरिंग रहने वाला है. जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए दिग्गज ने प्लेइंग 11 जारी की