Pat Cummins: पैट कमिंस बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया जल्द साउथ अफ्रीका के साथ अपने घर में तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. जिसके लिए उन्होंने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है.

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया जल्द साउथ अफ्रीका के साथ अपने घर में तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. जिसके लिए उन्होंने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pat Cummins out as Australia announces squad for the series against South Africa

Pat Cummins: पैट कमिंस बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान Photograph: (X)

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रही है. हाल ही वह वेस्टइंडीज दौरे से लौटी है. जहां उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीता. वहीं पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में मिचेल मार्श की अगुवाई में इस टीम ने विंडीज टीम का 5-0 से सफाया कर दिया.

Advertisment

अब उनका अगला टास्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा. जहां वह अपनी घरेलू सरजमीं पर तीन टी20 व इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी. दोनों श्रृंखलाओं के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम जारी कर दी है. पैट कमिंस को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली.

पैट कमिंस को नहीं मिली टीम में जगह

10 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आगाज होगा. ये दोनों टीमें पहले टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं 19 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी. मिचेल मार्श टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान नियुक्त किए गए हैं. टीम के रेगुलर कैप्टन पैट कमिंस को किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उनके अलावा लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को भी आराम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए दिग्गज ने प्लेइंग 11 जारी की

ट्रैविस हेड-हेजलवुड की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड व धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को दोनों टीमों में चुना है. सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहे थे, उन्हें आगामी श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ भी ओडीआई टीम में नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम इस प्रकार है:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है:

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Yusuf Pathan: भारत को दिलाई जीत, फिर अपने बेटों के साथ यूसुफ पठान ने जमकर किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ वीडियो

australia Pat Cummins Travis Head Australia Cricket Team Mitchell Marsh Australia cricket Josh Hazlewood AUS vs SA
      
Advertisment