IND vs ENG: जहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट, वहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. दोनों टीमें अगला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगी. जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. दोनों टीमें अगला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगी. जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India's record at the old trafford manchester against england in test

IND vs ENG: जहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट, वहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? Photograph: (X)

IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत भारत और इंग्लैंड 23 जुलाई से चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी. फिलहाल इस सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में इंडियन टीम को सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें आगामी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

Advertisment

हालांकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है. अगले मैच का आयोजन मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में किया जाएगा. जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है.

मैनचेस्टर में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. टीम इंडिया ने यहां 11 साल से कोई भी टेस्ट नहीं खेला है. इस मैदान पर मेहमान टीम ने 1936 से लेकर 2014 तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं.

जिसमें से वह एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. वहीं पांच टेस्ट ड्रॉ पर छूटे. साथ ही 4 मैचों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पिछली बार 2014 में जब इंडियन टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेली थी, उन्हें पारी और 54 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें: England Team Fined: भारत के खिलाफ जीत की इंग्लैंड ने चुकाई भारी कीमत, ICC ने ठोका जुर्माना, WTC टेबल में भी नुकसान

इंग्लैंड के आंकड़े हैं बेहद शानदार

दूसरी तरफ इंग्लैंड के आंकड़े इस मैदान पर बेहद शानदार रहे हैं. इस टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 84 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 33 मुकाबलों में वह विजयी रही. इसके अलावा 15 टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार झेलनी पड़ी. साथ ही 36 मैच उनके ड्रॉ रहे. जैसा इंग्लिश टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड है, उस लिहाज से भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनका पलड़ा भारी रहने की संभावना है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है

भारत

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें: Olympics Cricket Dates: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले

India Record in Old Trafford India Record in Manchester IND vs ENG 4th Test Record IND vs ENG 4th test Timing IND vs ENG 4th test IND vs ENG 4th test Details ind-vs-eng
Advertisment