/newsnation/media/media_files/2025/09/10/arshdeep-singh-2025-09-10-20-13-04.jpg)
IND vs UAE: यूएई के खिलाफ टीम इंडिया का एक फैसला, कहीं बन न जाए उनकी हार की सबसे बड़ी वजह Photograph: (X)
IND vs UAE: भारतीय टीम यूएई के विरुद्ध दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का पहला मैच खेले उतरी है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत की प्लेइंग इलेवन में कई सारे धुरंधर शुमार हैं. जो विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में एक चौंकाने वाला फैसला लिया. इंडियन टीम केवल एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतरी है. जो उनकी हार की वजह भी बन सकती है.
भारत ने लिया चौंकाने वाला फैसला
यूएई के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक हैरान कर देने वाला निर्णय लिया. उन्होंने केवल एक स्पेशलिस्ट पेसर खिलाया. जसप्रीत बुमराह इकलौते तेज गेंदबाज हैं. वहीं टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका सौंपी है. साथ ही प्लेइंग इलेवन में एक और तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं. वो हैं ऑलराउंडर शिवम दुबे.
जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में कुछ अच्छे ओवर डाल सकते हैं. हालांकि इतने बड़े टूर्नामेंट में केवल एक विशेषज्ञ फास्ट बॉलर के साथ उतरने का इंडियन टीम का फैसला, कहीं उनपर भारी न पड़ जाए. टीम इंडिया के पास लेफ्ट आर्म स्विंग बॉलर अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा का विकल्प मौजूद था. मगर इन दोनों को बेंच पर बिठाया गया.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो आया सामने
ये संभालेंगे बॉलिंग डिपार्टमेंट की कमान
टीम इंडिया के पास गेंदबाजी विकल्पों की बात करें तो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या व शिवम दुबे शामिल हैं. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की कमान अक्षर पटेल, कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती के हाथों में रहने वाली है. भारतीय टीम ने आठवें नंबर तक बल्लेबाज खिलाए हैं. मगर उनके पास ऑलराउंडर्स की भरमार है. जिसके चलते उनकी बॉलिंग भी मजबूत है.
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
#TeamIndia's Playing XI for #INDvUAE 🙌
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
Who will get the first breakthrough for us? 🤔
Follow The Match ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025pic.twitter.com/7rgesh2nNq
ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'मैं बहुत उत्साहित हूं', कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us