शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अपने सबसे प्रमुख गेंदबाज के बिना खेलने उतरी है. टेस्ट के नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया है.
इस सीरीज से पहले यह तय था कि वह पांच में से तीन ही मुकाबले खेलेंगे. हालांकि इंडियन टीम सीरीज हारने की कगार पर है. ऐसे में बुमराह के न खेलने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेसकाटे ने इन तमाम सवालों का जवाब दिया.
इस वजह से नहीं खेले बुमराह
जसप्रीत बुमराह के पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट के ऊपर सवालिया निशान लग गया है. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेसकाटे प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. जहां उनसे बुमराह को न खिलाने को लेकर सवाल किया गया.
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का केस काफी पेचीदा है. साथ ही उनका यह भी कहना था कि भारतीय गेंदबाज ने काफी ओवर फेंके हैं. टीम उनकी शारीरिक स्थिति का सम्मान करती है. बता दें कि ये खिलाड़ी हाल ही में लोअर बैक इंजरी से ठीक होकर लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: 'इसे ज्यादा तूल न दें', ग्राउंड्समैन के साथ गौतम गंभीर की लड़ाई पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
असिस्टेंट कोच ने दिया ये बयान
"मुझे लगता है कि बुमराह से जुड़ा मामला काफी पेचीदा है. हम ज़ाहिर तौर पर उसे रेस्ट देना चाहते थे. हम उसके शरीर की स्थिति का सम्मान करते हैं. इसी आधार पर हमें लगा कि उसे टीम में शामिल करना उचित नहीं है. उसने काफ़ी ज़्यादा ओवर फेंके हैं. भले ही उसने सिर्फ़ तीन टेस्ट खेले हैं और मैनचेस्टर में उसने सिर्फ़ एक पारी में ही गेंदबाज़ी की है. लेकिन अगर आप ओवरों पर गौर करें, तो उसने काफ़ी ओवर फेंके हैं. जैसा कि उसने दौरे से पहले कहा था कि वह तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा. हमें लगा कि इस फ़ैसले का सम्मान करना सही होगा".
इंग्लैंड सीरीज में ऐसा प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह के लिए इंग्लैंड सीरीज काफी अच्छी गुजरी. राइट आर्म पेसर ने तीन मैचों की छह पारियों में कुल 14 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले और तीसरे टेस्ट के दौरान पंजा खोला था. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को दोहराया. जहां 31 वर्षीय पेसर ने 74 रन खर्च कर पांच बल्लेबाजों का शिकार किया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन मुश्किलों में घिरी इंग्लैंड, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर हुआ चोटिल