IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन मुश्किलों में घिरी इंग्लैंड, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर हुआ चोटिल

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के सबसे अनुभवी बॉलर और गेंदबाजी डिपार्टमेंट की धुरी गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के सबसे अनुभवी बॉलर और गेंदबाजी डिपार्टमेंट की धुरी गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
huge blow for england as 36 years old pacer suffers a shoulder injury during the 5th test

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन मुश्किलों में घिरी इंग्लैंड, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर हुआ चोटिल Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. पहले दिन उन्होंने टीम इंडिया के 6 विकेट झटक लिए. जिसमें उनके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि मैच के पहले ही दिन टीम के सीनियर पेसर चोटिल हो गए.

Advertisment

36 वर्षीय क्रिस वोक्स को बाएं कंधें में गंभीर रूप से चोट लगी. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. टीम के एक साथी खिलाड़ी ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट साझा की है.

इंग्लैंड को लगा करार झटका

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के पहले ही दिन क्रिस वोक्स को इंजरी का सामना करना पड़ा. उनके बाएं कंधें में बुरी तरह चोट लगी. भारत की बल्लेबाजी के दौरान 57वें ओवर में जेमी ओवर्टन की गेंद पर करुण नायर ने सामने की तरफ एक शॉट लगाया. फील्डिंग कर रहे क्रिस वोक्स ने लंबी दौड़ लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका. इसके लिए उन्हें डाइव भी लगानी पड़ी.

हालांकि इस दौरान उनका बायां कंधा जमीन पर काफी जोर से लगा. जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे. वोक्स अपने चोटिल कंधे को पकड़े हुए नजर आए. साथ ही उनके चेहर पर तकलीफ साफ झलक रही थी. टीम के फिजियो फौरन उनके पास पहुंचे. वह इंग्लिश पेसर को अपने साथ ड्रेसिंग रूम में लेकर चले गए. इसके बाद क्रिस वोक्स दोबारा मैदान पर नहीं उतरे.

ये भी पढ़ें: जीत के बाद अपनी वाइफ और बच्चों के साथ एबी डिविलियर्स ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, यहां है वीडियो

साथी खिलाड़ी ने दिया अपडेट

क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट में खेलने आएंगे या नहीं, फिलहाल इसपर संशय बना हुआ है. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम के एक अन्य खिलाड़ी गस एटकिंसन ने बीबीसी स्पोर्ट के साथ बातचीत में वोक्स की इंजरी को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि 36 वर्षीय बॉलर की इंजरी काफी सीरियस है. साथ ही उनका यह भी कहना था कि अगर वह दोबारा खेलने उतरे तो उन्हें काफी हैरानी होगी.

गस एटकिंसन ने कही ये बात

"मुझे ज़्यादा तो नहीं पता, लेकिन उनकी चोट अच्छी नहीं लग रही है. ये सीरीज़ का आखिरी मैच है, और जब कोई चोटिल होता है तो ये हमेशा बहुत निराशा की बात होती है. मुझे हैरानी होगी अगर क्रिस वोक्स खेल में आगे कोई भूमिका निभाएंगे".

 

ये भी पढ़ें: Ab de Villiers: आदमी है या सुपरमैन? एबी डिविलियर्स का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो हुआ वायरल

ind-vs-eng IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match chris woakes india england series Chris Woakes Injury
      
Advertisment