IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री बॉल को समझ नहीं पाए रीजा हेंड्रिक्स, इस तरह हुए क्लीन बोल्ड

IND vs SA: भारतीय स्टार मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे टी20 मैच में अपनी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया.

IND vs SA: भारतीय स्टार मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे टी20 मैच में अपनी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd T20

Varun Chakaravarthy

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करने उतरे. इसके बाद भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई.

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को किया क्लीन बोल्ड

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका की पारी का पांचवा ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को दिए. वरुण ने इस मैच की अपनी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया. वरुण चक्रवर्ती की गेंद को रीजा हेंड्रिक्स समझ ही नहीं पाए और चारो खाने चित हो गए. गेंद सीधे जाकर स्टंप के बीच में लगी और गिल्लियां बिखर गई. रीजा हेंड्रिक्स 10 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. 

क्विंटन डी कॉक ने जड़ा फिफ्टी

खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. टीम के स्टार ओपनर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अर्धशतक जड़ दिया है. कप्तान एडम मार्कराम 17 गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: CSK ऑक्शन में इन 3 प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट, 2 विदेशी धुरंधर शामिल

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026: 100-100 रुपये में मिल रही है टी-20 वर्ल्ड कप की टिकट, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे बुक

IND vs SA Varun Chakaravarthy
Advertisment