IPL 2026: CSK ऑक्शन में इन 3 प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट, 2 विदेशी धुरंधर शामिल

IPL 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर ऑलराउंडर्स के अलावा स्पिनर पर भी रहेगी. चलिए जानते हैं कि ऑक्शन में CSK किन 3 प्लेयर्स को टारगेट कर सकती है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर ऑलराउंडर्स के अलावा स्पिनर पर भी रहेगी. चलिए जानते हैं कि ऑक्शन में CSK किन 3 प्लेयर्स को टारगेट कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK IPL 2026

CSK IPL 2026

IPL 2026: आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर के अबू धाबी में होगा. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस ऑक्शन में 43.4 करोड़ के पर्स वैल्यू के पास उतरेगी. सीएसके ज्यादा से ज्यादा 9 प्लेयर्स को खरीद सकती है. CSK के स्क्वाड में 4 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. ऐसे में सीएसके ऑक्शन में सिर्फ 4 ही विदेशी प्लेयर्स को खरीद सकती है. चलिए जानते हैं कि ऑक्शन में किन 3 प्लेयर्स को CSK टारगेट कर सकती है. 

Advertisment

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन अब वो आईपीएल 2026 ऑक्शन का हिस्सा होंगे. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. ऐसे में IPL 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स उनपर दांव लगा सकती है, क्योंकि CSK को एक फिनिशर की जरूरत है. लिविंगस्टोन की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 49 मैचों में 158.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 1051 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए हैं. 

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन अब वो आईपीएल 2026 ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. ऑक्शन में सीएसके रवि बिश्नोई को टारगेट कर सकती है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स को एक लेग स्पिनर की तलाश है. बिश्नोई ने अब तक कुल 77 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 72 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  BCCI Annual Contract: रोहित और विराट की सैलरी में होने वाली है कटौती? शुभमन गिल का अप्रेजल है लगभग तय

मेट हेनरी (Matt Henry)

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज मेट हेनरी भी आईपीएल 2026 ऑक्शन का हिस्सा हैं. हेनरी का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है. हेनरी पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है, जिसे देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में उनपर बोली लगा सकती है. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले कुल 16 प्लेयर्स को रिटेन किया था. इसमें राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किए गए संजू सैमसन भी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों पर सीएसके ने कुल 81.6 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब सीएसके के पास सिर्फ 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं. 

यह भी पढ़ें:  कौन है टीम इंडिया का 'धुरंधर', दबंग और सैयारा? जानें यशस्वी जायसवाल ने किस प्लेयर को किस फिल्म से किया कंपेयर

csk chennai-super-kings. IPL 2026
Advertisment