/newsnation/media/media_files/2025/08/21/india-vs-pakistan-2025-08-21-16-33-35.jpg)
India vs Pakistan Photograph: (Social Media)
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. वहीं 14 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान की टीम किसी भी द्विपक्षीय खेल का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट यानी एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा.
भारत-पाकिस्तान नहीं खेलेंगे द्विपक्षीय टूर्नामेंट्स
खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को लेकर नई नीति की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजको के प्रति भारत का देखने का तरीका उस देश के साथ व्यवहार में उसके पूरे नीति को दर्शाता है. वहीं आगे कहा गया है कि एक दूसरे के देश में जहां तक द्विपक्षीय खेल का सवाल है, तो भारत की टीम पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेगी और ना ही पाकिस्तान की टीम को भारत आने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में खेलेने से नहीं रोका जाएगा. बता दें कि भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज पहले से ही नहीं हो रही है.
मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलेगें भारत-पाकिस्तान
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि हम टीम इंडिया को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में है. हालांकि हम पाकिस्तान को किसी भी द्विपक्षीय टूर्नामेंट्स में भारत आने की अनुमति नहीं देंगे, लेकिन हम उन्हें मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि हमे ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे.
एशिया कप में 14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. जबकि इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी यूएई करेगा. वहीं एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की 3 बार भिड़ंत हो सकती है, पहल ग्रुप स्टेज में, दूसरा राउंड-4 में और तीसरी बार फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा करियर बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार, रिपोर्ट में खुलासा