/newsnation/media/media_files/2025/08/20/suryakumar-yadav-shubman-gill-hardik-pandya-2025-08-20-20-56-52.jpg)
Suryakumar Yadav, Shubman Gill, Hardik Pandya Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. वहीं शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान टी20 टीम में वापसी हुई है. वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. टी20 फॉर्मेट की जब भी बात होती है तो सबसे पहले बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट देखी जाती है, तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के स्क्वाड में शामिल बल्लेबाजोंं की टी20 में स्ट्राइक रेट क्या है.
अभिषेक शर्मा का टी20 स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
अभिषेक शर्मा इस वक्त आईसीसी टी20 रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. अभिषेक अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी टी20 में स्ट्राइक रेट 193.85 की है. इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी बेरहमी से गेंदबाजों की पिटाई करते हैं. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव की टी20 स्ट्राइक रेट 167.08 की है. सूर्या भी लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं.
रिंकू सिंह को भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशल मैचों में 161.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किए हैं. वहीं तिलक वर्मा की टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 155.08 की है. तिलक वर्मा अब तक 25 टी20I मैचों में 749 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट सबसे कम
संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 152.39 का रहा है. जबकि जितेश शर्मा का स्ट्राइक रेट 127.06 का है. हार्दिक पांड्या की स्ट्राइक रेट 141.11 और शिवम दुबे की 140.11 की टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट है.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल (Shubman Gill) का टी20 स्ट्राइक रेट सभी बल्लेबाजों से कम है. गिल ने सिर्फ 139.28 की स्ट्राइक रेट से टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी की है. उन्होंने 21 टी20 मुकाबले में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल बल्लेबाजों का T20 स्ट्राइक रेट:
अभिषेक शर्मा - 193.84
सूर्यकुमार यादव - 167.07
रिंकू सिंह - 161.06
तिलक वर्मा - 155.07
संजू सैमसन - 152.38
जितेश शर्मा - 147.06
हार्दिक पांड्या - 141.67
शिवम दुबे - 140.11
शुभमन गिल - 139.27
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के लिए इस दिग्गज ने की सिफारिश, रिपोर्ट में खुलासा
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग से अचानक हटा रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम, टॉप-5 में थे दोनों दिग्गज, मचा बवाल