Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के लिए इस दिग्गज ने की सिफारिश, रिपोर्ट में खुलासा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि पहले टी20 के उपकप्तान अक्षर पटेल थे, जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि पहले टी20 के उपकप्तान अक्षर पटेल थे, जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Gautam Gambhir Shubman Gill

Gautam Gambhir Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम में बतौर उपकप्तान वापसी हुई है. जबकि इससे पहले टी20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में जगह नहीं मिलने पर फैंस ऐसे ही नराज हैं. इसके अलावा फैंस ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिरी अक्षर से उपकप्तानी क्यों छिनी गई. अब इसपर एक हैरान करने वाला रिपोर्ट सामने आया है.

गौतम गंभीर के सिफारिस से उपकप्तान बने शुभमन गिल

Advertisment

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मंगलवार, 19 अगस्त को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसमें ऐलान हुआ कि शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे, लेकिन रिपोर्ट जो सामने आई है उसमें दावा किया गया है कि शुभमन गिल उपकप्तान के दावेदार नहीं थे. गिल टी20 टीम में उपकप्तानी के लिए सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की सिफारिस की थी. गंभीर ने जोर दिया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने ये फैसला लिया. 

रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया के सेलेक्शन मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर ऑनलाइन जुड़े थे. शुभमन गिल को भविष्य का लीडर बताते हुए गंभीर ने उन्हें उपकप्तान बनाने पर जोर दिया. जिसके बाद चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर 

रिपोर्ट में बताया गया है कि सेलेक्शन मीटिंग में कोच गौतम गंभीर ऑनलाइन जुड़े थे. गंभीर ने शुभमन गिल को फ्यूचर लीडर करार देते हुए उपकप्तान बनाने की मांग की. गंभीर के जोरदार समर्थन के बाद चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने गिल को उपकप्तान बनाने का फैसला लिया.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें:  ICC रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बना साउथ अफ्रीका का स्टार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 5 विकेट

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: शुभमन गिल या संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? खुद ही देख लीजिए

यह भी पढ़ें:  ICC वनडे रैकिंग से अचानक हटा रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम, टॉप-5 में थे दोनों दिग्गज, मचा बवाल

Team India sports news in hindi cricket news in hindi gautam gambhir Shubman Gill Asia Cup 2025
Advertisment