/newsnation/media/media_files/2025/08/21/rohit-sharma-2025-08-21-16-00-59.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हाल में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के बाद दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक अहम अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज खेलना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे रोहित शर्मा?
RevSportz के मुताबिक रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया एक के खिलाफ अनऑफिसियल वनडे सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर की है, जो 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम सितबर में भारत आएगी. यहां पर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच अनऑफिसिलय 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टेस्ट मैच लखनऊ में आयोजित होंगे. जबकि वनडे सीरीज कानपुर में खेला जाएगा.
टीम में बने रहने के लिए रोहित कर रहे हैं कड़ी मेहनत
ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर सोचने को कहा जा सकता है. यही वजह है कि रोहित पूरी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरना चाहते हैं. इसके लिए वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज भी खेलने को तैयार हैं. रोहित टीम में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं, पिछले दिनों उनका फोटो वायरल हुआ था.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ने खेली थी 76 रनों की पारी
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. इस टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था. रोहित ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. अब रोहित सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे. उन्होंने टी20 और वनडे से रिटायरमेंट ले लिया है. फैंस हिटमैन को मैदान पर देखने को लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.