/newsnation/media/media_files/2025/08/14/ind-vs-aus-2025-08-14-15-43-11.jpg)
Independance Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर टीम इंडिया खेलेगी मैच, ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर Photograph: (X)
Independance Day 2025: टीम इंडिया 79वें स्वतंत्रता दिवस के दिन क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी. भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए वूमेन कंगारुओं के साथ 15 अगस्त को तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. ये धमाकेदार मुकाबला गाबा यानि ब्रिस्बेन में आयोजित किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया
इंडिया ए वूमेन और ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है. अब तक एक मैच खेला जा चुका है. बीते 13 अगस्त को यह मुकाबला हुआ था. जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेटों से जीत लिया था. पहले खेलकर कंगारुओं ने 47.5 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंडियन टीम ने 42 ओवर में सात विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस जीत की बदौलत इंडिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. ऐसे में यह टीम अगला मुकाबला जीतकर श्रृंखला पर अपना कब्जा करना चाहेगी. दोनों टीमें दूसरा ओडीआई शुक्रवार 15 अगस्त को खेलने उतरेगी. ब्रिस्बेन क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: Cricket Australia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, एक साथ 3 खिलाड़ी बाहर
सुबह 5 बजे से शुरू होगा मुकाबला
तीन मैचों की सीरीज के तहत दूसरे वनडे में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में एक दूसरे से लोहा लेने उतरेगी. पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे. राधा यादव की अगुवाई वाली टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी तरफ कंगारू टीम भारत को हराकर श्रृंखला में वापसी करने के लिए बेताब होगी. बता दें कि दूसरा एकदिवसीय मैच सुबह पांच बजे से शुरू होगा.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के खिलाफ दूसरे वनडे में इंडिया ए वूमेन की कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. लिस्ट में ओपनर यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, राधा यादव का नाम शामिल हैं. पहले वनडे में यास्तिका ने 59 रनों की पारी खेली थी. वहीं शेफाली ने भी 36 रन बनाए थे. कप्तान राधा ने 3 विकेट चटकाए थे. ऐसे में भारत को जीतना है, तो इन स्टार खिलाड़ियों को एक बार फिर अच्छा परफॉर्म करना होगा.