/newsnation/media/media_files/2025/08/14/chris-green-2025-08-14-13-51-38.jpg)
The Hundred League: 'असंभव', क्रिस ग्रीन का ये कैच देख, यही बोलेंगे फैंस, बाउंड्री से चंद दूरी पर लपका, यहां है वीडियो Photograph: (X)
द हंड्रेड लीग में बीते 13 अगस्त को दिन का दूसरा मुकाबला वेल्श फायर और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेला गया. जिसे वेल्श 25 रनों से जीतने में कामयाब रही. कार्डिफ में हुए इस मैच में वेल्श फायर के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जिन्होंने पहले बल्ले, फिर गेंद व फील्डिंग से अहम योगदान दिया. उनके एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा. जिसमें इस खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन के समीप डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका.
क्रिस ग्रीन ने लिया शानदार कैच
क्रिस ग्रीन ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया. हालांकि उन्होंने अपनी फील्डिंग से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. डेविड पेन की गेंद पर ग्रीन ने नूर अहमद का बाउंड्री पर लाजवाब कैच पकड़ा. ये वाकया ओरिजिनल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 93वीं गेंद लेफ्ट आर्म पेसर ने थोड़ी शॉर्ट पिच ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीप मिडविकेट की ओर हवाई शॉट खेला.
वहां फील्डिंग कर रहे क्रिस ग्रीन कई कदम पीछे चले और आखिर में डाइव लगाकर सीमा रेखा से चंद दूरी पर कैच को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि पीछे की ओर जाते हुए भी उन्होंने एक पल के लिए भी अपनी नजरें गेंद से हटाई नहीं थीं. जिसके चलते वह गेंद की दूरी का अनुमान लगाने में कामयाब रहे. साथ ही क्रिस ग्रीन ने बिल्कुल सही समय पर डाइव लगाकर बॉल को अपने हाथों में समा लिया.
ये भी पढ़ें: होटल इंडस्ट्री से लेकर फूड चेन तक, बड़े-बड़े बिजनेस करता है अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर का परिवार, ये है पूरी लिस्ट
बल्ले और गेंद से भी मचाया धमाल
इससे पहले क्रिस ग्रीन ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया. उन्होंने आखिर में महज 9 गेंदों पर 19 रन ठोक दिए. ग्रीन ने अपनी पारी के दौरान दो छक्के व एक चौका लगाया. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 211.11 का रहा.
इसकी बदौलत वेल्श फायर ने पहले खेलकर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 97 गेंद पर 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. क्रिस ग्रीन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 19 रन देकर 3 विकेट झटके.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Chris Green is AT IT AGAIN!#TheHundredpic.twitter.com/1N2C1jpuMZ
— The Hundred (@thehundred) August 13, 2025
ये भी पढ़ें: Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल