IND vs WI: आखिरकार शुभमन गिल ने जीता टॉस, दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हो चुका है.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हो चुका है.

author-image
Raj Kiran
New Update
IND vs WI 2nd Test Toss Update

Photograph: (X)

IND vs WI: दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है. जहां दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है. टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. कप्तान शुभमन गिल की किस्मत आखिरकार चमकी. वह लगातार छह दफा टॉस हारने के बाद टॉस जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने पहले बैटिंग करना सही समझा.

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करेगा भारत

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस भारत के पक्ष में गया. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले टेस्ट में जिन 11 प्लेयर्स को मौका मिला था, दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वही खेलते हुए नजर आएंगे.

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज इस दफा टॉस के मामले में अनलकी रही. मेहमान टीम पहले गेंदबाजी करने आएगी. कप्तान रोस्टन चेज ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए हैं. इसके तहत एंडरसन फिलिप और टेविन इमलाच को खेलने का मौका मिला है. वहीं पिछला मुकाबला खेलने वाले ब्रैंडन किंग और जोहान लेने को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में अब कुछ ऐसा है हाल

आखिरकार शुभमन गिल ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की किस्मत ने टॉस के मामले में आखिरकार उनका साथ दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा. गिल पिछले छह टेस्ट मैचों में टॉस हार चुके थे. इसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हुई थी. जहां 26 वर्षीय खिलाड़ी लगातार पांच टेस्ट मैचों में टॉस हार गए. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भी ये सिलसिला जारी रहा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है

भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज

टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, शे होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच, एंडरसन फिलिप, जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, जेडन सील्स व जोमेल वारिकन.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार भारत को हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली मैच वीनिंग पारी

Shubman Gill India vs West Indies toss update IND vs WI 2nd Test Toss Update IND vs WI 2nd Test Live IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi
Advertisment