आईपीएल 14 (IPL) के समाप्त होने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत हुई. आईपीएल का दूसरा चरण यूएई की सरजमी पर खेला गया. इसके बाद वर्ल्ड कप भी यूएई की सरजमी पर खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जिस तरह का खेला दिखाया है, वह काफी निराशाजनक है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की. इस बार पाकिस्तानी टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप का इतिहास बदल दिया. भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान कोहली समेत सभी खिलाड़ियों की किरकिरी हुई है. जबकि दूसरे मैच की बात करें तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 8 विकेट से हार गई. टीम के तेज गेंदबाज बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी को विकेट नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: मैदान में जल्द दिखेंगे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए संभावना जताई जा रही है, कि अब भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. टीम के कप्तान कोहली ने पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. अब टीम में नये कप्तान के साथ ही नये चेहरे भी शामिल होंगे. आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है. उसके आधार पर उनकी टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है.
आपको बता दें कि, चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या,केएल राहुल,ईशान किशन,रिषभ पंत,भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा जताया. लेकिन ये सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो गये. मध्यक्रम का दारोमदार हार्दिक पांड्या के कंधो पर था, उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सबको निराश किया है. संभावना जताई जा रही है कि इन सभी खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो जायेगी.
यह भी पढ़ें: India in Semifinals : तो ऐसे टीम इंडिया जाएगी सेमीफाइनल में
अब उम्मीद है कि आईपीएल के इस सीजन में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनको भारतीय टीम में जगह मिलेगी. इस लिस्ट में देवदत्त पडिक्कल,रुतुराज गायकवाड़,आवेश खान,युजवेंद्र चहल,हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों की टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है. आईपीएल के इस सीजन में गायकवाड़ ने आरेंज कैप जीती है. वहीं हर्षल पटेल ने पर्पल कैप अपने नाम किया है.