IND vs SA: चौथे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया का लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं. अक्षर तीसरा टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं. अक्षर तीसरा टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज से बाहर हो गए हैं. BCCI ने इस बात की पुष्टि की है. बीसीसीआई ने बताया कि अक्षर बीमार हैं, जिसके कारण बाहर हुए हैं.

Advertisment

अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शहबाज अहमद हुए शामिल

BCCI ने सोशल मीडिया एक्स पर स्टेटमेंट जारी कर बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों से अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं. यह फैसला अक्षर के बीमार होने के कारण लिया गया है. सीरीज के बचे 2 टी20 मैचों के लिए टीम में शहबाज अहमद को अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. बता दें कि बीमार होने की वजह से अक्षर पटेल तीसरा टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे. अब वो सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी को ओवर के बीच गेंदबाजी करने से अंपायर ने रोका, पाकिस्तानी बॉलर की हो गई बेइज्जती

टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड:

भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद.

सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं लखनऊ में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 हैं रोहित शर्मा

IND vs SA axar patel
Advertisment