IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत खराब लग रही है. भारत ने 123 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए हैं. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट चुके हैं.
टीम इंडिया की रही खराब शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर एटकिंग्सन का शिकार बने. इसके बाद क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा. राहुल 14 रन बनाए. वहीं कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रनआउट हो गए.
साई सुदर्शन 38 रन बनाए, जडेजा सस्ते में लौटे पवेलियन
साई सुदर्शन के रूप में भारत ने चौथा विकेट गंवाया. जोश टंग ने साई सुदर्शन को जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. साई सुदर्शन 108 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. वहीं रवींद्र जडेजा को भी जोश टंग ने अपना शिकार बनाया. जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए.
सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है ये मुकाबला
ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है यह आखिरी टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए अहम है. यह सीरीज बराबरी पर खत्म होगी या फिर इंग्लैंड सीरीज अपने नाम करेंगी इसी मैच से फैसला होगा. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर या फिर ड्रॉ करवाकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के वो 3 बड़े विवाद, जिसपर मचा घमासान, सोशल मीडिया पर खूब बने मजेदार मीम्स
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या मनमानी कर रहे हैं शुभमन गिल? दोस्ती यारी में इन 3 टैलेंडेट खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज