Asia Cup: Team India के ये 3 खिलाड़ी UAE टीम की उड़ा सकते हैं धज्जियां, एक जड़ चुका है 2 टी20I शतक

Asia Cup 2025 : एशिया कप में भारत अपना पहला मैच आज यूएई के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी UAE टीम धज्जिय़ां उड़ा सकते हैं.

Asia Cup 2025 : एशिया कप में भारत अपना पहला मैच आज यूएई के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी UAE टीम धज्जिय़ां उड़ा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आज भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को UAE के खिलाफ जीत हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए, लेकिन यूएई की टीम भारत को टक्कर दे सकती है. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं.

Advertisment

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इस वक्त आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. अभिषेक ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. अभिषेक बतौर ओपनर काफी खतरनाक हो जाते हैं. वो किसी भी गेंदबाजों की धुनाई करने में माहिर हैं. ऐसे में वो आज UAE की गेंदबाजों पर कहर बरपाते नजर आ सकते हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill)

शुभमन गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हो रही है. एशिया कप के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. पहले ही संकेत मिल चुका है कि एशिया कप में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे. गिल भी बतौर ओपनर काफी खतकनाक बल्लेबाजी करते हैं. उनके पास लंबे-लंबे शॉट खेलने की काबिलियत है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह का यॉर्कर गेंद खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. UAE की टीम को तो वैसे भी बुमराह के खिलाफ खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. इतना ही नहीं बुमराह काफी कंजूस गेंदबाज भी हैं. वो टी20 में आसानी से बिल्कुल भी रन नहीं लुटाते. ऐसे में UAE की टीम पर काफी दवाब होगा और बुमराह उनके लिए घातक साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  ICC T20 रैकिंग में संजू सैमसन को हुआ फायदा, क्या Asia Cup के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: पहले एशिया कप की टीम से हुए बाहर, अब आईसीसी रैंकिंग में भी नीचे खिसके यशस्वी जायसवाल

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: भारत के सामने कहीं नहीं टिकती यूएई की टीम, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Team India sports news in hindi cricket news in hindi Shubman Gill abhishek sharma Team India Playing 11 Asia Cup 2025 IND vs UAE
Advertisment