/newsnation/media/media_files/2025/06/27/team-india-test-record-at-birmingham-is-horrible-never-won-any-test-at-this-stadium-ind-vs-eng-2025-06-27-17-02-56.jpg)
team india test record at birmingham is horrible never won any test at this stadium IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेला जाने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. पहला टेस्ट हारकर आ रही टीम इंडिया कोशिश करेगी कि वह अगले मैच में वापसी कर सके. लेकिन, बर्मिंघटम के टेस्ट रिकॉर्ड तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि बर्मिंघम में आज तक भारत ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें कैसा प्रदर्शन रहा है.
बर्मिंघम में टीम इंडिया ने खेले हैं 8 टेस्ट मैच
बर्मिंघटम का मैदान अब तक भारत के लिए इंग्लैंड का ऐसा किला बना हुआ है, जिसे उसने कभी भी फतेह नहीं किया है. जी हां, बर्मिंघम में आज तक टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. आंकड़ों की बात करें, तो बर्मिंघम के मैदान पर भारत ने कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक टेस्ट ड्रॉ रहा है और 7 मैच टीम ने हारे हैं.
बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में साल 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया ने यहां पिछला टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया को रचना होगा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम को अगर बर्मिंघम टेस्ट जीतना है, तो इतिहास रचना होगा. वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विदेशी दौरों पर टीम इंडिया इतिहास रचने में माहिर है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद रहेगी शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवाओं से सजी ये टीम बर्मिंघम का किला फतेह करके आगे बढ़ेगी.
आपको बता दें, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जो वाकई काफी निराशाजनक रहा. देखने वाली बात होगी कि इस मैदान पर गिल और गंभीर की जोड़ी किस प्लान के साथ आती है और कैसे जीत दर्ज करती है.
ये भी पढ़ें:विराट, रोहित, धोनी तीनों की कमाई नहीं है उतनी, जितनी रोनाल्डो की सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट से हो रही
ये भी पढ़ें:धोनी, विराट या रोहित, इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ है सबसे ज्यादा रईस