/newsnation/media/media_files/2026/01/28/team-india-2026-01-28-16-38-51.jpg)
Team India Photograph: (X/BCCCI)
T20 World Cup Warm-Up Match Schedule: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच हुई विवाद को लेकर वार्म-अप मैच के शेड्यूल का ऐलान होने में देरी हुई, लेकिन अब टूर्नामेंट के वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.
2 फरवरी से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वॉर्म-अप मैच 2 फरवरी से शुरू होंगे. इनके वेन्यू नवी मुबंई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलंबो रखा गया है. बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. अब स्कॉटलैंड के लिए वॉर्म-अप मैच काफी अहम होंगे, क्योंकि उन्हें तैयारियों का मौका मिल जाएगा. स्कॉटलैंड की टीम 3 वॉर्म-अप मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बयान, जानिए T20 World Cup 2026 से ठीक पहले क्या कहा?
टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच शेड्यूल
टीम इंडिया अपना पहला वॉर्म-अप मैच 2 फरवरी को यूएस के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 4 फरवरी को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. जबकि टीम इंडिया अपना आखिरी वॉर्म-अप मैच 6 फरवरी को नामीबिया के साथ खेलेगी.
T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच शेड्यूल
2 फरवरी - भारत vs यूएसए
4 फरवरी - भारत vs दक्षिण अफ्रीका
6 फरवरी - भारत vs नामीबिया
टी20 वर्ल्ड कप 2026 वॉर्म-अप मैच शेड्यूल
2 फरवरी - अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड
2 फरवरी - भारत vs यूएसए
2 फरवरी - कनाडा vs इटली
3 फरवरी - श्रीलंका vs ओमान
3 फरवरी - नीदरलैंड्स vs जिम्बाब्वे
3 फरवरी - नेपाल vs यूएई
4 फरवरी - नामीबिया vs स्कॉटलैंड
4 फरवरी - अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज
4 फरवरी - आयरलैंड vs पाकिस्तान
4 फरवरी - भारत vs दक्षिण अफ्रीका
5 फरवरी - ओमान vs जिम्बाब्वे
5 फरवरी - कनाडा vs नेपाल
5 फरवरी - न्यूजीलैंड vs यूएसए
6 फरवरी - इटली vs यूएई
6 फरवरी - भारत vs नामीबिया
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टम में ईशान किशन मचाएंगे धमाल या सूर्या निकल जाएंगे आगे, विकेटकीपर और कप्तान के बीच होगी जंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us