/newsnation/media/media_files/2026/01/28/suryakumar-yadav-ishan-kishan-2026-01-28-15-51-27.jpg)
Suryakumar Yadav Ishan Kishan Photograph: (X/BCCI)
Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी वापसी से ऐसा तहलका मचाया कि सभी हैरान रह गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में ईशान कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टन में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर ईशान के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिल सकती है. वहीं इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बीच एक जंग देखने को भी मिलेगी.
विशाखापट्टम में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ईशान किशन
ईशान किशन का विशाखापट्टनम के मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ईशान किशन ने विशाखापट्टम में अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में 56 की औसत से कुल 112 रन बनाए हैं. दोनों मैचों में उन्होंने फिफ्टी लगाया है. विशाखापट्टम में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी ईशान किशन हैं. वो यहां अब तक 7 छक्के लगा चुके हैं. ईशान से ज्यादा इस मैदान पर छक्के सिर्फ जोश इंगलिश ने लगाए हैं. उनके बल्ले से 8 छक्का निकला है.
विशाखापट्टम में सूर्यकुमार यादव का भी चलता है बल्ला
वहीं टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी विशाखापट्टम में बल्ला चलता है. इस मैदान पर सूर्या अब तक एक मैच खेले है और इसमें उन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौका और 4 छक्का निकला है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रहते हैं या फिर सूर्या बाजी मारते हैं.
सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या ने अपनी शानदार फॉर्म में वापसी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच में सूर्या 32 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में नाबाद 82 और तीसरे टी20 में नाबाद 57 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं ईशान किशन पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद तीसरे मैच में भी तूफानी 28 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव का टी20 रैंकिंग में धमाल, अभिषेक शर्मा का जलवा भी बरकरार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us