/newsnation/media/media_files/2026/01/28/suryakumar-yadav-and-abhishek-sharma-2026-01-28-14-45-34.jpg)
Suryakumar Yadav and Abhishek Sharma Photograph: (X/BCCI)
ICC T20 Rankings: आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. इसमें सूर्यकुमार यादव को बड़ा फायदा हुआ है. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बने हुए हैं. सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाल मचाया है. सूर्या ने इस सीरीज में खेले गए अब तक 3 मैचों में 171 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शानदार अर्धशतक भी निकले हैं. सूर्या के बल्ले से नागपुर में 32 रनों की पारी निकली. इसके अलावा उन्होंने रायपुर में 82 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि गुवाहाटी में उनके बल्ले से नाबाद 57 रनों की शानदार पारी आई.
टी20 रैकिंग में सूर्या ने लगाई छलांग
इसका फायदा अब उनको ताजा टी20 रैंकिंग में मिला है. अब सूर्या पांच स्थान ऊपर चढ़कर कुल मिलाकर सातवें नंबर पर आ गए हैं. अब वो 717 अंकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं. सूर्या के पास अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए दो मैचों में बल्ले से रनों का अंबार लगाकर अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका होगा.
Good news for India ahead of their #T20WorldCup defence as a host of their best white-ball players make strong gains on the latest rankings update 👀
— ICC (@ICC) January 28, 2026
Details 👇https://t.co/Wws0OzDf5W
अभिषेक का टी20 रैंकिंग में जलवा बरकरार
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी टी20 रैंकिंग में जलवा बरकरार है. वो टी20 बैटर्स की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं और उन्होंने अपनी बढ़त बढ़ाकर मजबूती हासिल कर ली है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में दो हाफ-सेंचुरी के बाद टॉप पर अपनी बढ़त 80 रेटिंग पॉइंट्स तक बढ़ा ली है.
अभिषेक की 929 पॉइंट्स की रेटिंग उनके करियर की सबसे ज्यादा रेटिंग 931 से सिर्फ दो कम है, जो उन्होंने पिछले साल एशिया कप के दौरान हासिल की थी, इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट (849 रेटिंग पॉइंट्स) अभी भी दूसरे नंबर पर हैं. तिलक वर्मा (781) से आगे उनके सबसे करीबी चैलेंजर हैं, जो तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
टी20 बॉलिंग रैंकिंग में वरुण टॉप पर
टी20 बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. वो 787 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन हुए हैं. भारत स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह तीसरे टी20 में कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद टी20 बॉलर्स रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें :किन भारतीय बल्लेबाजों ने T20 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल, जानें किसके नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us