किन भारतीय बल्लेबाजों ने T20 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल, जानें किसके नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

T20 World Cup 2026: आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं.

T20 World Cup 2026: आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (instagram/Sri lanka)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट के आगाज में अब सिर्फ 10 दिनों का समय बाकी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरने वाली है. भारत ने 2007 और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था.

Advertisment

भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, तो ऐसे में हम आपको आज उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है.

   

विराट ने जीते सबसे ज्यादा POTM अवार्ड

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हासिल किया है. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 35 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33 पारियों में 1292 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. 

युवराज, अश्विन, सूर्या और रोहित का जलवा

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने 3-3 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्या के पास युवराज, अश्विन और रोहित को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने का मौका होगा. 

इरफान और विराट का फाइनल धमाल 

इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था. इस मैच में इरफान ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था. कोहली ने इस मैच में मुश्किल वक्त में 59 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली थी. 

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी किस धातु से बनी है, जानिए इसकी किमत, वजन और जयपुर से कनेक्शन?

Virat Kohli Player Of The Match T20 world Cup 2026
Advertisment