पूर्व भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बयान, जानिए T20 World Cup 2026 से ठीक पहले क्या कहा?

T20 world cup 2026: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में खुलकर बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

T20 world cup 2026: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में खुलकर बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (T20 World Cup 2026)

T20 world cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में सिर्फ 10 दिनों का समय बचा हुआ है. इस बार 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा ने सूर्या को लेकर की बात 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. अब हिटमैन ने ठीक टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए सूर्या को एक बेहतरीन लीडर बताया है. 

आपको बता दे कि, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट साथ में खेला है. इसके साथ ही सूर्या और वो मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल में साथ खेलते हैं. रोहित सूर्या की खूबियों से बखूबी वाकिफ हैं. ऐसे में उन्होंने सूर्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

रोहित ने सूर्या को लेकर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव बहुत शांत लीडर हैं. हमने यह मैदान पर देखा है. वो खेल को बहुत अच्छी तरह जानते हैं और खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं'. सूर्या को  पहली बार नवंबर 2023 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. 

बतौर कप्तान सूर्या का रिकॉर्ड 

बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का कार्यकाल काफी शानदार रहा है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक सिर्फ 41 मैच खेले हैं. उन्हें 31 मैचों में जीत मिली है. इस दौरान 2 मैच टाई हुए हैं. भारत को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में एक मैच सुपर ओवर में भी जीता है. सूर्या भारत के लिए बतौर बल्लेबाज 102 टी20 मैचों की 96 पारियों में 4 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 2,959 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव का टी20 रैंकिंग में धमाल, अभिषेक शर्मा का जलवा भी बरकरार

Rohit Sharma SURYAKUMAR YADAV T20 world Cup 2026
Advertisment