ICC Womens ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड के लिए हुई टीम इंडिया का ऐलान, दीप्ति शर्मा को मिला मौका

Womens ODI World Cup 2025: BCCI ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी.

Womens ODI World Cup 2025: BCCI ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Womens ODI World Cup 2025 Squad

Team India Womens ODI World Cup 2025 Squad Photograph: (Social Media)

Womens ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीराज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर कप्तानी करेंगी. जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी. 

कब से शुरू होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025?

Advertisment

ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेगा. वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप का 13 वां एडिशन है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे. 

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में खेली जाएगी 3 मैचों की वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 सितंबर से होगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि तीसरा वनडे मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. शुरुआती 2 मुकाबले पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: एशिया कप के ODI और T20 फॉर्मेट में किसने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? Team India के कितने खिलाड़ी शामिल

यह भी पढ़ें:  पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में जड़ दिया है तनतनाता हुआ शतक, टीम बदलते ही फॉर्म में हुई है वापसी

sports news in hindi cricket news in hindi Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Women''s World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025
Advertisment